×

वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन कर बेहद खुश हैं मुंबई में पैदा हुए एजाज पटेल

भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट के पहले चार विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2021 9:59 AM IST

मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चार विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं। एजाज ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 221 रन बना लिए  हैं।

एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सपने इसी तरह साकार होते हैं। यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है। मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है। वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है।’’

भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया। भारतीय टीम हालांकि मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रन की पारी से वापसी करने में सफल रही।

आठ साल की उम्र में न्यूजीलैंड जा बसे एजाज ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।

TRENDING NOW

एजाज ने कहा, ‘‘अभी मेरा आधा काम ही हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें। मैच इस समय बराबरी पर है। कल का दिन अहम होगा। कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है।’’