×

गुजरात के खिलाफ हार से नाराज हैं मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि जब हम मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय बैकफुट पर आ गए थे तो हम अपनी योजनाओं में अंतर नहीं कर सके.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 26, 2023 8:38 PM IST

मुम्बई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन पर नाखुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को कई ढीली गेंदें दीं जिसका फायदा उठाकर वे मैच को मुम्बई से दूर ले गए. गुजरात ने यह मुकाबला मंगलवार रात 55 रन से जीता और तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. गुजरात ने 207/6 रन का मजबूत स्कोर बनाया और मुम्बई को 152/9 रन पर रोक दिया.

बांड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार के लिए टीम के गेम प्लान को सही तरीके से लागू नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, कि यह कई बातों पर निर्भर है. हम उन चीजों को सही ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हमारे पास आसान प्लान हैं। देखिये हमने किन क्षेत्रों में गेंदबाजी की। हमें मार पड़ी और हमने तुरंत कुछ बदलाव किये। यह निराशाजनक है कि जब हम मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय बैकफुट पर आ गए थे तो हम अपनी योजनाओं में अंतर नहीं कर सके.

उन्होंने कहा कि हमने मिलर और मनोहर को काफी फ्री हिट दीं और जब हमने खिलाड़ियों को रन बनाने दिए तब वे हमसे मैच को दूर ले गए। हमारे दृष्टिकोण से यह निराशाजनक है। हमें अपने फैसले लेने और उन्हें लागू करने में बेहतर रहना होगा। वैसे यह हमारे लिए मुश्किल दिन था.

बांड ने पॉवरप्ले में गुजरात के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि जिस तरह हर्दिक और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की, हमें कोई फ्री हिट नहीं दी। पॉवरप्ले के अंत में स्कोर बताता है कि उनके गेंदबाजों ने कैसे बेहतर गेंदबाजी की. तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद मुम्बई का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा.

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 का सीजन अब तक मिला जुला रहा है. मुंबई की टीम ने सात मैच में सिर्फ तीन मैच जीते हैं और चार मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में मुंबई की टीम सातवें स्थान पर है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा