×

केकेआर के खिलाफ मैच के बाद फूटा रोहित का गुस्सा, जानिए किसे ठहराया हार का जिम्मेदार

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 52 रन की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। नाइट राइडर्स (Knight Riders) के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पैट कमिंस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 10, 2022 8:13 AM IST

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 52 रन की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

नाइट राइडर्स (Knight Riders) के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पैट कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। किशन के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से नाइट राइडर्स को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया। नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और नीतीश राणा ने 43-43 रन बनाए।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह की पिच पर हम किसी भी दिन विरोधी टीम के इस स्कोर को स्वीकार करते। गेंदबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने आज विशेष प्रदर्शन किया।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं निराश हूं। मुझे लगता है कि इस पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर था लेकिन हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। हम यहां (डीवाई पाटिल स्टेडियम) चौथा मैच खेल रहे थे इसलिए हमें पता था कि पिच कैसा बर्ताव कर सकती है। कुछ गेंद काफी तेजी से उछली लेकिन ऐसा होता है। हमें पता है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, साझेदारियां नहीं बनाई और हमें आज इसकी कमी खली।’