×

SRH vs MI: सपाट पिच, आक्रामक बल्लेबाज- मुंबई भला कैसे रोकेगी हैदराबाद का हमला

मुंबई: मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन बीते कुछ सीजन से टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है. टीम की बल्लेबाजी लय में नहीं है. मिडल-ऑर्डर में अनुभव और ताकत की कमी दिखती है और गेंदबाजी एक खिलाड़ी पर काफी ज्यादा निर्भर है. और इस सीजन...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 16, 2025 4:37 PM IST

मुंबई: मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन बीते कुछ सीजन से टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है. टीम की बल्लेबाजी लय में नहीं है. मिडल-ऑर्डर में अनुभव और ताकत की कमी दिखती है और गेंदबाजी एक खिलाड़ी पर काफी ज्यादा निर्भर है. और इस सीजन की कहानी भी कुछ अलग नहीं रही है. पर गुरुवार को जिस मैदान पर मुंबई का मुकाबला है वह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. और रंग और लय में आने के लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के पास इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता. वहीं दूसरी ओर वानखेड़े मैदान की पिच सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाना मुंबई के लिए बड़ी चुनौती होगी. और इसके लिए टीम एक बार फिर जसप्रीत बुमराह पर निर्भर होगी.

लय हासिल नहीं कर पाए हैं बुमराह

लेकिन मुंबई के लिए परेशानी यह है कि बुमराह चोट से उबर कर वह लय हासिल नहीं कर पाए हैं जिसके लिए दुनिया उन्हें जानती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने वापसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बुमराह की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक नहीं चली और उन्होंने 44 रन लुटाए. बुमराह को अपनी यार्कर पर नियंत्रण बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने उन्हें अपने निशाने पर रखा था.

इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज को अब सनराइजर्स के ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.

फॉर्म में नहीं हैं रोहित शर्मा

पांच बार के चैंपियन मुंबई के लिए अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है. रोहित अभी तक पांच मैच में 11.20 की औसत से केवल 56 रन बना पाए हैं.

मुंबई अभी तक केवल दो मैच जीत पाया है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. उसकी बल्लेबाजी कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर निर्भर रही है और अगर टीम को अपनी स्थिति में सुधार करना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी.

रोहित ने अभी तक आक्रामक रवैया अपनाया है लेकिन उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा है. इसे देखते हुए सनराइजर्स जयदेव उनादकट को अपने अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.

सूर्यकुमार अभी तक अपना निर्मम रवैया नहीं अपना पाए हैं लेकिन तिलक वर्मा ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट दिए जाने के बाद अपने खेल में सुधार किया है. इसके बाद उन्होंने अगले दो मैच में 29 गेंद पर 56 और 33 गेंद पर 59 रन बनाए.

मुंबई के लिए नमन धीर का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा जिन्हें डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने की भूमिका सौंपी गई है.

मुंबई अगर दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर पाया तो इसमें उसकी शानदार फील्डिंग का अहम योगदान रहा. इससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा.

सनराइजर्स के हालात भी अच्छे नहीं

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो उसकी टीम भी संघर्ष कर रही है. उसने भी अभी तक दो मैच जीते हैं लेकिन मुंबई का नेट रन रेट उससे बेहतर है. सनराइजर्स की टीम अभी नौवें स्थान पर है.

सनराइजर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर काफी निर्भर है लेकिन उसके प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम 246 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. इस मैच में अभिषेक ने 141 रन बनाए थे.

इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज किशन पर भी निगाह होगी जो अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है लेकिन गेंदबाज भी इससे मिलने वाली उछाल का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.

TRENDING NOW

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.