×

इन दो विदेशी खिलाड़ियों को तो जरूर खरीदना चाहेगी मुंबई इंडियंस, संजय मांजरेकर का दावा

मांजरेकर ने कहा कि इन दो खिलाड़ियों के लिए मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा दांव खेल सकती है. मांजरेकर का कहना है कि मुंबई इंडियंस शुक्रवार को होने वाली नीलामी में इन दो खिलाड़ियों पर दांव खेल सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - December 21, 2022 12:06 PM IST

नई दिल्ली: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बीते साल इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. इसके बाद टीम ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने हैं. बीते साल मुंबई की टीम 14 में से 10 मैच हारी थी.

23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी-ऑक्शन होना है. इसमें पांच बार की चैंपियन टीम को काफी समझदारी से रणनीति बनानी होगी. मुंबई की टीम को अपने गेंदबाजी आक्रमण को भी नए सिरे से तैयार करना होगा. जसप्रीत बुमराह को इस सीजन में जोफ्रा आर्चर का साथ मिलना तय माना जा रहा है. लेकिन इनके साथ और कौन जुड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को अपने स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में भी किसी को शामिल करना होगा.

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की नीलामी में एडम जंपा या आदिल रशीद को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘हर आईपीएल को राशिद खान जैसा क्रिकेटर चाहिए. उन्हें या तो राशिद खान चाहिए या फिर सुनील नरेन. तो ऐसे में शायद एडम जंपा या आदिल रशीद लेग स्पिनर होने के नाते अपना दावा पेश करते हैं क्योंकि बीते सीजन में जहां तक प्रदर्शन की बात है बाकी सभी पहलु ठीक ही नजर आ रहे थे.’

TRENDING NOW

मांजरेकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस को राहुल चाहर को रीटेन करके रखना चाहिए थे. मुंबई इंडियंस के इस स्पिनर को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था. मांजेरकर ने कहा, ‘तो, हां कलाई का स्पिनर उन्हें चाहिए. उन्होंने मुर्गन अश्विन को जाने दिया. उनके पास लेग स्पिनर का इतिहास है. उनके पास मार्कंडे था. राहुल चाहर- को उन्हें कभी नहीं जाने देना चाहिए था. वह जा चुके हैं. तो शायद एक विदेशी स्पिनर की उन्हें जरूरत है. तबरेज शम्मी एक और कलाई के स्पिनर हैं जिनकी मुंबई को जरूरत हो सकती है.’