×

चीजों को हल्के में लेते हैं मुंबई के खिलाड़ी: घरेलू सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन पर भड़के रवि शास्त्री

मुंबई टीम इस घरेलू सीजन विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 27, 2021 11:25 AM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विजय हजारे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy 2021-22) में मुंबई टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की आलोचना की है। बता दें कि मुंबई टीम इस घरेलू सीजन विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, “मैं भले ही टीम इंडिया का कोच रहा हूं और दुनिया घूमता रहा हूं या जब मैं टीवी पर काम करता था तब भी मैं मुंबई क्रिकेट पर नजर बनाए रखता था क्योंकि मैं मुंबई का खिलाड़ी हूं जिसे जीतना पसंद है। वो निष्पक्ष खेलता है, जो कड़ी मेहनत करता है लेकिन जीत के लिए खेलता है।”

उन्होंने कहा, “और जब मैं ऐसा स्कोरकार्ड देखता हूं जहां पांडिचेरी ने मुंबई को हरा दिया हो, ऐसा नहीं है कि वो साधारण टीम है, कोई भी टीम किसी भी दिन हार सकती है लेकिन इससे आपको पता चलता है कि कहीं पर कोई समस्या है। जब हिमांचल प्रदेश जैसी टीम बिना किसी बड़े खिलाड़ी के फाइनल जीत जाती रहै और मुंबई उस स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाती है और जब काफी समय हो जाए तो आपको सवाल पूछने पड़ते हैं।”

1993-94 सीजन में मुंबई की ऐतिहासिक रणजी जीत के दौरान टीम का हिस्सा रहे शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि मुंबई के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ी चीजों को हल्के में लेते हैं। उन्हें लगता है कि अगर उनके पास मुंबई का स्टैंप है तो वो जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता।”

TRENDING NOW

शास्त्री ने आगे कहा, “आपको खेल का सम्मान करता होता है। खेल के नियमों का सम्मान करना होता है, आप कहां से आए हैं उसका सम्मान करता होता है और एक टीम की तरह खेलना होता है। ये मुंबई की टीम है जो गर्व के साथ खेलती है।”