This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
'मेरी मम्मी आ रही हैं..', जोशुआ ने जब कोहली से कहा कुछ ऐसा
बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 21, 2023 7:42 PM IST

IND vs WI: भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से आगाज हो चुका है. वेस्टइंडीज के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोबोर्ड पर 288/4 रन का स्कोर लगा दिया.
भारत के लिये कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने 139 रन की सलामी साझेदारी की. इसके बाद दूसरे सत्र में कल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये.
शतक से 13 रन दूर कोहली
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 161 गेंद में 87 और रविंद्र जडेजा 84 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने आखिरी सत्र में 33.2 ओवर में 106 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाया. पहले दिन टीम इंडिया ने रोहित, जायसवाल, शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट गंवाये.
Joshua Da Silva to Virat Kohli –
— Nilesh G (@oye_nilesh) July 21, 2023
Stealing doubles since 2012, Right!#WIvIND#WIvsINDpic.twitter.com/Bzi7gjBY0X
विराट कोहली ने पहले दिन क्रीज पर काफी समय बिताया और इस दौरान उनकी विकेट के पीछे खड़े वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा से काफी गुफ्तगू हुई जो स्टंप माइक में भी कैद हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
विराट-जोशुआ के बीच मजेदार बातचीत
दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए. इस दौरान जाशुआ ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें फोन कर कहा है कि वह विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने स्टेडियम आएंगी. जोशुआ दा सिल्वा ने विराट कोहली से कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी मां ने मुझे फोन किया और कहा कि वह सिर्फ विराट कोहली को देखने आ रही हैं.”
Joshua Da Silva to Virat Kohli:
— s° (@koliesquee) July 21, 2023
"I can't believe my mom called & told me, she is coming just to watch Virat Kohli".https://t.co/FEtxiDZ0mF
कोहली के शतक का दीवाना विकेटकीपर
जोशुआ ने आगे कहा, शतक बनाओ, विराट. इस पर विराट कोहली ने कहा, “क्या तुम मेरा शतक देखना चाहते हो? फिर विंडीज विकेटकीपर ने जवाब दिया- मैं चाहता हूं कि तुम शतक लगाओ.” जोशुआ पूर्व भारतीय कप्तान के डबल चुराने की काबिलियत से भी काफी प्रभावित हुए. कैरेबियन विकेटकीपर ने कहा, “तुम 2012 से डबल्स चुरा रहे हो.”
TRENDING NOW
इनपुट- पीटीआई भाषा