×

'मेरी मम्मी आ रही हैं..', जोशुआ ने जब कोहली से कहा कुछ ऐसा

बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 21, 2023 7:42 PM IST

IND vs WI: भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से आगाज हो चुका है. वेस्टइंडीज के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोबोर्ड पर 288/4 रन का स्कोर लगा दिया.

भारत के लिये कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने 139 रन की सलामी साझेदारी की. इसके बाद दूसरे सत्र में कल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये.

शतक से 13 रन दूर कोहली

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 161 गेंद में 87 और रविंद्र जडेजा 84 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने आखिरी सत्र में 33.2 ओवर में 106 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाया. पहले दिन टीम इंडिया ने रोहित, जायसवाल, शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट गंवाये.

विराट कोहली ने पहले दिन क्रीज पर काफी समय बिताया और इस दौरान उनकी विकेट के पीछे खड़े वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा से काफी गुफ्तगू हुई जो स्टंप माइक में भी कैद हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

विराट-जोशुआ के बीच मजेदार बातचीत

दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए. इस दौरान जाशुआ ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें फोन कर कहा है कि वह विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने स्टेडियम आएंगी. जोशुआ दा सिल्वा ने विराट कोहली से कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी मां ने मुझे फोन किया और कहा कि वह सिर्फ विराट कोहली को देखने आ रही हैं.”

कोहली के शतक का दीवाना विकेटकीपर

जोशुआ ने आगे कहा, शतक बनाओ, विराट. इस पर विराट कोहली ने कहा, “क्या तुम मेरा शतक देखना चाहते हो? फिर विंडीज विकेटकीपर ने जवाब दिया- मैं चाहता हूं कि तुम शतक लगाओ.” जोशुआ पूर्व भारतीय कप्तान के डबल चुराने की काबिलियत से भी काफी प्रभावित हुए. कैरेबियन विकेटकीपर ने कहा, “तुम 2012 से डबल्स चुरा रहे हो.”

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा