×

Mzansi Super League: डी कॉक की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी से जीता ब्लिट्ज

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने दो विकेट अपने नाम किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 25, 2018 1:51 PM IST

ओपनर क्विंटन डी कॉक (74) और जोनमन मलान (66) की अर्धशतकीय पारी के दम पर केप टाउन ब्लिट्ज ने मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) जोजी स्‍टार्स को 62 रन से हरा दिया।

केप टाउन ब्लिट्ज की ओर से रखे गए 199 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जोजी स्‍टार्स टीम 17.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से कप्‍तान डेविड विलास ने सबसे अधिक 29 रन की पारी खेली।

ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन ने 24 जबकि ब्लिजोन ने 23 रन बनाए। ब्लिट्ज की ओर से डेल स्‍टेन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 जबकि नोर्त्‍जे और लिंडे ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

एंडिले फेहलुकवायो के खाते में दो विकेट गए।

इससे पहले जोजी स्‍टार्स ने टॉस जीतकर ब्लिट्ज को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्विंटन डी कॉक और जोनमन ने पहले विकेट पर 99 रन जोड़कर ब्लिट्ज को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

TRENDING NOW

डी कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्‍के लगाए जबकि मलान ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्‍के जड़े। कप्‍तान फरहान बेहारदिन ने 25 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। जोजी स्‍टार्स की ओर से ओलिविर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।