×

इमरान ताहिर ने पलटी 'हारी हुई बाजी' और दिला दी अपनी टीम को रोमांचक जीत

मुकाबले में इमरान ताहिर ने 3 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - July 9, 2017 10:19 AM IST

इमरान ताहिर © AFP
इमरान ताहिर © AFP

इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सांस रोक देने वाले इस मैच में डर्बीशायर ने यॉर्कशायर को सिर्फ 3 रनों से हरा दिया। डर्बीशायर की इस जीत में इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन किया और 18 रन देकर 3 विकेट झटके। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डर्बीशायर की टीम की तरफ से वेन मैडसन ने तूफानी पारी खेली।

मैडसन ने सिर्फ 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रनों की पारी खेली। हालांकि एक समय डर्बीशायर की टीम 48 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष करती नजर आ रही थी लेकिन मैडसन ने एक छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखा। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर ‘दिल दहला देने’ वाला हादसा, गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद और रुक गया मैच

मैडसन को मेट हेनरी (28) और डेरिन स्मिट (30) का अच्छा साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 165 रनों का स्कोर बनाया। यॉर्कशायर को जीतने के लिए 166 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य की पीछा करने उतरी यॉर्कशायर की टीम को एडम लिथ (68) और डेविड विले (42) ने मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और 15 ओवर के बाद टीम को 30 गेंदों में सिर्फ 48 रनों की जरूरत थी और टीम के 5 विकेट सुरक्षित थे। 15 ओवर के बाद मैच यॉर्कशायर के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था।

इस बीच कप्तान ने इमरान ताहिर को गेंदबाजी में लगाया। ताहिर ने अपने ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब और जेक लेनिंग को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी। हालांकि 18वें ओवर में लिथ और ब्रेसनन ने 1 चौका, 1 छक्का जड़कर मैच का रुख फिर से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। आखिरी ओवर में यॉर्कशायर को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी।

TRENDING NOW

ब्रेसनन ने गेंदबाज हेनरी के ओवर में 2 चौके जड़ दिए और मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए यॉर्कशायर की टीम को 4 रन बनाने थे। न्यूजीलैंडे के गेंदबाज हेनरी ने आखिरी गेंद पर ब्रेसनन को आउट कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। डर्बीशायर की जीत में ताहिर का अहम योगदान रहा और उन्होंने 18 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके।