×

गेंदबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड-ए ने पहली पारी 9/458 घोषित की

मेजबान न्यूजीलैंड-ए ने अपने शनिवार के स्कोर एक विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरू किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 18, 2018 4:08 PM IST

हामिश रदरफोर्ड (114) के शतक के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड-ए ने भारत-ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की।

इसके जवाब में भारत-ए ने दूसरी पारी मेें बिना कोई विकेट खोए आठ ओवर में 35 रन बना लिए हैं और उसके पास अब तक 44 रन की बढ़त हो चुकी है। भारत-ए ने पहली पारी में आठ विकेट पर 467 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

स्टंप्स के समय युवा सलामी बल्‍लेबाज पृथ्वी शॉ 26 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 33 और अनुभवी टेस्‍ट बल्‍लेबाज मुरली विजय 22 गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, मेजबान न्यूजीलैंड-ए ने अपने शनिवार के स्कोर एक विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 211 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों डेन क्लेवर (53), डग ब्रेसवेल (48), काइल जेमिंसन (30), सेठ रेंस (नाबाद 69) और ब्लेयर टिकनर (नाबाद 30) की उपयोगी पारियों के सहारे मेजबान टीम नौ विकेट पर 458 रन तक पहुंच सकी।

TRENDING NOW

भारत-ए की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने तीन और तेज गेंदबाज दीपक चाहर तथा नवदीप सैनी  ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज और विजय शंकर को एक-एक विकेट मिले।