×

न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया

गप्टिल ने नाबाद 87 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 17, 2016 4:02 PM IST

मार्टिन गप्टिल  © Getty Images (File Photo)
मार्टिन गप्टिल © Getty Images (File Photo)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डान पार्क, हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के नाबाद 87 और कप्तान केन विलियम्सन के नाबाद 72 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 34 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में शोएब मलिक ने उमर अकमल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 17 ओवरों में 130 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 फुल स्कोरकार्ड

अंतिम ओवरों में अकमल ने जबरदस्त हिटिंग की और मात्र तीन ओवरों में 38 रन बटोरते हुए पाकिस्तान को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 तक पहुंचाया। अकमल ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। वह 27 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल मैकलिंघम ने दो विकेट लिए। मिचेल सेन्टर, कोरी एंडरसन, एडम मिलने, और ग्रांट इलियट को एक विकेट मिला। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा एकदिवसीय स्कोरकार्ड

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल और कप्तान के विलियम्सन ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले और पाकिस्तानी गेंदबाजों के हाथों कोई सफलता नहीं लगने दी। गप्टिल ने नाबाद 58 गेंदों में 87 रन बनाए और विलियम्सन ने नाबाद 48 गेंदों में 72 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 17.4 ओवरों में 171 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमेर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 3 ओवरों में 34 रन दे डाले।