×

स्टेडियम एनाउंसर को क्रिकेटर आमिर पर ताना कसने के लिए कड़ी फटकार

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आमिर ने 8.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2016 4:30 PM IST

मोहम्मद आमिर© Getty Images
मोहम्मद आमिर© Getty Images

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर ताना कसने के लिए स्टेडियम एनाउंसर को फटकार लगाई। मेहमान टीमों के खिलाफ घरेलू मैचों में वर्षों से एनजेडसी के लिए घोषणाएं करने वाले मार्क मैकलियोड ने वेस्टपैक स्टेडियम में आमिर के एक स्पैल के दौरान ‘कैश रजिस्टर’ का ‘साउंड इफेक्ट’ चलाया था। कैश रजिस्टर का इस्तेमाल नकद राशि रखने के लिए किया जाता है। एनजेडसी के सीईओ डेविड वाइट ने कहा कि इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से माफी मांग चुके हैं और अब मैकलियोड को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई है। ये भी पढ़ें: टी -20 विश्व कप से पहले डेल स्टेन को दिया गया आराम

आपको बता दें  कि 23 वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर 2010 स्पॉाट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए निलंबन और जेल की सजा काटने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर आए हैं। वाइट ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह (साउंड इफेक्ट देना) अनुचित और अपमानजनक था। मैंने माफी मांगने के लिए पाकिस्तान के टीम प्रबंधन से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।’ ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में विराट कोहली का फैन गिरफ्तार

आपको बता दें पाकिस्तान टीम के काफी खिलाड़ियों ने मोहम्मद आमिर की क्रिकेट टीम में वापसी के लिए कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद आमिर ने सभी खिलाड़ियों से माफी मांगी थी लेकिन इसके विपरीत टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने आमिर का बचाव किया।

TRENDING NOW

शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आमिर ने 8.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ये मैच जीत 70 रनों हार गयी।