×

दूसरा वनडे- न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

5 मैचों की सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 9, 2018 12:41 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

नेलसन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 25 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 7 गेंद पहले महज़ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 71 गेंद में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, वहीं रॉस टेलर ने भी नाबाद 45 रन बनाए, जिसकी बदौलत कीवी टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल गई।

पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। पहली 62 गेंदों में पाकिस्तान ने अपने 2 बेशकीमती विकेट गंवा दिए। इमाम उल हक 2, अजहर अली-6 और बाबर आज़म 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अनुभवी मोहम्मद हफीज़ ने शोएब मलिक के साथ पाकिस्तानी पारी को संभाला, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि 22वें और 26वें ओवर में कीवी टीम ने पाकिस्तान को दो करार झटके दिए। पहले शोएब मलिक 27 रनों पर आउट हुए और उसके बाद कप्तान सरफराज अहमद भी 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इस बीच मोहम्मद हफीज ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो भी 32वें ओवर में 60 रन बनाकर आउट हो गए।

एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम जल्दी ऑल आउट हो जाएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान और तेज गेंदबाज हसन अली ने 8वें विकेट के लिए 70 रन जोड़ टीम को संभाल लिया। हसन अली ने 51 और शादाब खान ने 52 रन बनाए। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/cricket-australia-appoints-ricky-ponting-teams-assistant-t20i-coach-676835″][/link-to-post]

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड का जवाब
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसके ओपनर कॉलिन मुनरो दो गेंद खेलकर आउट हो गए। 10वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन भी 19 रन बनाकर फहीम अशरफ को विकेट दे बैठे। शादाब खान ने विलियमसन का जबर्दस्त कैच लपका। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और डकवर्थ-लुइस नियम के मुताबिक कीवी टीम को 25 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने बारिश के बाद रनों की बरसात कर दी। उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के और 5 चौके जड़ नाबाद 86 रन बनाए और रॉस टेलर के साथ 104 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। मार्टिन गप्टिल को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।