This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs NZ, Weather Report: सीरीज के आखिरी टी20 मैच के दौरान माउंट मांगुनई में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2020 8:07 PM IST

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) टीमें टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को माउंट मांगुनई के बे ओवल स्टेडियम में खेलेगी। 4-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी भारतीय टीम के सामने केवल क्लीन स्वीप का लक्ष्य होगा जबकि न्यूजीलैंड के लिए ये घर पर 5-0 से शर्मनाक हार को टालने की लड़ाई है।
भारत और न्यूजीलैंड टीमें टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को माउंट मांगुनई के बे ओवल स्टेडियम में खेलेगी। 4-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी भारतीय टीम के सामने केवल क्लीन स्वीप का लक्ष्य होगा जबकि न्यूजीलैंड के लिए ये घर पर 5-0 से शर्मनाक हार को टालने की लड़ाई है।
भारतीय टीम ने तीसरा टी20 जीतने के बाद चौथे मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आराम देकर संजू सैमसन (Sanju Samson), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया था। पांचवें मैच में भी इन तीनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में बने रहने की उम्मीद है। खासकर कि सैमसन, क्योंकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।
दूसरी तरफ कीवी टीम में उनके प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो सकती है जो कि कंधे की चोट के दम पर चौथे मैच से बाहर थे।
New Zealand vs India 2020: Weather Forecast for Mount Maunganui T20I
मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी को माउंट मांगनुई में आसमान साफ रहेगा। रविवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि वेलिंगटन की तरह की तेज हवाएं गेंदबाजों को परेशान कर सकती हैं। साथ ही शाम को ओस गिरने की उम्मीद है, ऐसे में टॉस जीतना अहम होगा।
TRENDING NOW
