×

भारत में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर असमंजस में है ये कीवी बल्लेबाज

आईसीसी के मुताबिक अगला टी20 विश्व कप 2021 में भारत में ही खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 12, 2020 8:27 AM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं।

आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो अब 2022 में होगा। भारत में अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा।

इस साल फरवरी में 100 टी20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जाएंगे।उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘पता नहीं। उम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और मानसिकता और अहम हो जाती है।’’

टेलर ने कहा है कि अपने स्कूल के दिनों के बाद से वो इतने लंबे समय तक कभी क्रिकेट से दूर नहीं रहे हैं। पिछले महीने ही न्यूजीलैंड की पहली ट्रेनिंग कैंप से जुड़े टेलर ने माना कि इस मुश्किल समय में हर किसी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

TRENDING NOW

कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने त्रिनिदाद पहुंचे टेलर ने कहा, ‘‘सब कुछ अजीब है। इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा। सेल्फ आइसोलेशन और ये सब अटपटा है लेकिन जो है, सो है। टी20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी।”