×

फ्लावर नही फायर है... नीतीश रेड्डी की पारी का फैन हुआ सोशल मीडिया, दिग्गज क्रिकेटर्स ने की तारीफ

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. नीतीश ने चौके के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 28, 2024 1:04 PM IST

Nitish Kumar reddy century Reaction: भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर टीम इंडिया की मैच में शानदार वापसी कराई है. नीतीश रेड्डी के टेस्ट करियर का पहला शतक है, उनकी इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने उनकी पारी की तारीफ की है.

नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 105 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है. भारतीय टीम ने एक समय 221 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर (162 गेंद में 50 रन) की साझेदारी ने टीम इंडिया की वापसी कराई. नीतीश रेड्डी की पारी का सोशल मीडिया फैन हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

नीतीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

BGT में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट- 41 और 38 नाबाद

एडिलेड टेस्ट- 42 और 42 रन

ब्रिस्बेन टेस्ट- 16 रन

मेलबर्न टेस्ट- 105 नाबाद

TRENDING NOW