×

ENG vs IND: टीम इंडिया का ऑलराउंडर होटल में भूला सामान, लोगों ने कहा नया- रोहित शर्मा

भारतीय टीम अपनी बस में बैठ चुकी थी. तभी पता चला कि एक खिलाड़ी होटल के कमरे में अपना सामान भूल गया है. इससे पहले कि बस चलती, वह खिलाड़ी दौड़कर अपना सामान लेता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 27, 2025 3:23 PM IST

भारतीय टीम में रोहित शर्मा अपना सामान भूलने के लिए जाने जाते रहे हैं. रोहित के बारे में ऐसे कई किस्से चर्चा में रहे हैं. और एक अन्य भारतीय क्रिकेटर भी अपना सामान होटल में ही भूल गया. ऑलराउंडर नितिश कुमार रेड्डी भी लीड्स में होटल के कमरे में अपना सामान भूल गए. टीम जब दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंगम के लिए रवाना होने वाली थी तब रेड्डी अपना कुछ सामान होटल के कमरे ही भूल गए. लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई, बुधवार से खेला जाएगा.

यह रोचक घटना तब हुई जब भारतीय खिलाड़ी बर्मिंगम के लिए रवाना हो गए. नितिश कुमार रेड्डी टीम होटल के कमरे में कोई सामान भूल गए और फिर टीम बस से उतरकर उन्होंने वह सामान लिया.

भारतीय टीम ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था. हालांकि ठाकुर अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बर्मिंगम में होने वाले दूसरे मैच के लिए रेड्डी को मौका मिल सकता है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने खास तौर पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. उन्होंने मेलबर्न में सेंचुरी भी लगाई थी.

TRENDING NOW

भारत ने लीड्स में पहली पारी में 471 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए. और इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 371 रन बनाकर मैच जीत लिया.