×

नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने रिंकू सिंह के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, देखकर दिल खुश हो जाएगा

रिंकू सिंह की टीम भले ही सीजन में आगे नहीं बढ़ पाई हो लेकिन उनकी पारियों ने लोगों के दिल खूब जीते हैं. कप्तान नीतीश राणा भी उनके फैन हो गए हैं. राणा की पत्नी ने रिंकू के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 22, 2023 1:06 AM IST

रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. हालांकि उनकी हाफ सेंचुरी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. 20 मई को उन्होंने धमाकेदार पारी खेली. लेकिन लखनऊ की टीम एक रन के अंतर से जीत गई. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया. मैच के बाद कप्तान नीतीश राणा ने भी अपने इस खिलाड़ी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने इस सीजन में जब भी माइक थामा है तो रिंकू के बारे में ही बात की है.

इस बीच कप्तान नीतीश की प्तानी साची मारवाह ने रिंकू की इस पारी को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. उन्होंने रिंकू के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की. इस तस्वीर को रिंकू ने रीशेयर भी किया.

रिंकू ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 25 साल के इस धमाकेदार बल्लेबाज को टीम इंडिया का अगला फिनिशर कहा जा रहा है. उन्होंने इस सीजन में 59.25 के औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. रिंकू ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए. इस पारी ने कोलकाता को जीत के करीब पहुंचा दिया. लेकिन आखिर में लखनऊ की टीम एक रन से मैच जीत सकी.

रिंकू ने अपने खेल से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो रिंकू को फौरन भारत की टी20 टीम में शामिल करने की वकालत की है.

TRENDING NOW

हालांकि रिंकू का कहना है कि वह अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह घर लौटकर अपनी प्रैक्टिस और जिम की ट्रेनिंग करेंगे.