×

सीपीएल को 19 अगस्त से आगे खिसकाने पर अभी कोई फैसला नहीं

कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित कर दी गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 23, 2020 5:03 PM IST

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आयोजक 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं। सीपीएल टी20 टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है।

सीपीएल ने बयान में कहा, ‘‘सीपीएल ने हाल के सप्ताहों में अपने चिकित्सा सलाहाकारों के साथ लगातार संवाद बनाए रखा है। वो दुनिया भर में क्रिकेट की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में वो क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात कर रहा है और अभी टूर्नामेंट को आगे खिसकाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’’

कैरेबियाई देशों में भी कोरोना वायरस के मामले पाये गये हैं लेकिन अभी वहां की स्थिति यूरोपीय देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

आज के दिन खेला गया था भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक टी20

बयान में कहा गया है, ‘‘सीपीएल का मानना है कि इस तरह का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन स्थिति में लगातार बदलाव आ रहा है तथा हम कैरेबियाई क्षेत्र और विश्व भर की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं।’’

TRENDING NOW

इसमें कहा गया है, ‘‘अभी सीपीएल की टीमें टूर्नामेंट के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होने के लिये योजना बना रही हैं। इसके साथ ही वे जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक योजनाओं पर गौर कर रहे हैं। ’’