×

दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम का ऐलान: डेल स्टेन को नहीं मिली जगह

29 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस को जगह नहीं मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 18, 2018 4:08 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आज श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम का ऐलान कर दिया। फॉफ ड्यु प्लेसी की कप्तानी में 15 सदस्यीय प्रोटियाज टीम 29 जुलाई से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका को 2019 विश्व कप से पहले हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले एबी डिविलियर्स का विकल्प भी तलाशना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/waqar-younis-was-first-player-to-suspended-for-ball-tampering-720839″][/link-to-post]

चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टीम में मौका नहीं मिला है। साथ ही क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर भी टीम से बाहर हैं। ताहिर की गैर मौजूदगी में स्पिन अटैक का जिम्मा तबरेज शमसी और केशव महाराज संभालेंगे। टीम के चयन संयोजक लिंडा ज़ोंडी ने कहा, “हमने ताहिर को आराम देने की रणनीति बनाई है ताकि हम ये चुन सके कि विश्व कप में उसका साथ देने के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कौन सा है। इमरान विश्व कप में हमारा पहला स्पिनर होगा, अगर हम उसे श्रीलंका के खिलाप खिलाएंगे तो तबरेज और केशव दोनों को खिलाना मुश्किल हो जाएगा।”

इस टीम में जूनियर डाला और रीजा हैंड्रिक्स दो नए चेहरे हैं, वहीं ऑलराउंडर विलियम मुल्डर की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके डाला वनडे में कदम रखने को तैयार हैं। सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में ये उनकी पहली सीरीज होगी। विलियम मुल्डर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चोटिल क्रिस मॉरिस की कमी पूरी करेंगे।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका टीम: फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, रीज़ा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगिसानी नगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, कगीसो रबाडा, तबरेज शमसी।