×

भारत को विश्व कप दिलाने वाला दोबारा नहीं बनना चाहता टीम इंडिया का कोच!

गैरी कर्स्टन ने साल 2011 में भारत को विश्व चैंपियन बनाया था

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - June 29, 2017 12:00 PM IST

गैरी कर्स्टन के साथ विश्व कप जीतने का जश्न मनाती भारतीय टीम © Getty Images
गैरी कर्स्टन के साथ विश्व कप जीतने का जश्न मनाती भारतीय टीम © Getty Images

साल 2011 में भारत को विश्व विजयी बनाने वाले गैरी कर्स्टन दोबारा टीम इंडिया के कोच नहीं बनना चाहते। अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कर्स्टन का नाम भी भारतीय टीम के कोच पद के लिए जोड़ा जा रहा है लेकिन कर्स्टन ने दोबारा टीम इंडिया को कोचिंग देने से इनकार कर दिया है। ये भी पढ़ें: अमेरिका में स्टीवन स्मिथ ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कर्स्टन ने कहा, ”फिलहाल मैं किसी भी टीम को हर फॉर्मेट में फुल टाइम कोचिंग नहीं दे सकता। आपने मुझे इस लायक समझा इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। मैंने पहले भारतीय टीम को कोचिंग देने का लुत्फ उठाया है लेकिन फिलहाल मैं उस हालात में नहीं हूं कि मैं दोबारा टीम का कोच बन सकूं।”

कर्स्टन ने साल 2008 से लेकर साल 2011 तक भारत के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इस दौरान कर्स्टन ने भारत को विश्व कप का खिताब भी दिलाया था। इसके अलावा कर्स्टन की देखरेख में टीम ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम ने सीरीज बराबरी पर खत्म की थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कर्स्टन का काफी सम्मान करते हैं और यही वजह है कि एक बार फिर से उनके कोच बनने की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। हा

TRENDING NOW

लांकि कर्स्टन ने इस अटकलों को खारिज कर दिया है। अनिल कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले ने कहा था कि उनकी शैली और कोच बने रहना विराट कोहली को पसंद नहीं है। आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद और रवि शास्त्री ने भी कोच बनने के लिए आवेदन दे दिया है।