×

क्रिकेट प्रेमी अमेरिका में बनवाएगा आठ क्रिकेट स्टेडियम

अमेरिका में रहने वाले भारतीय जिग्नेश पंड्या क्रिकेट के प्रशंसक हैं, अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार के लिए लिया फैसला।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 2, 2017 2:55 PM IST

क्रिकेट स्टेडियम © Getty Images(representational photo)
क्रिकेट स्टेडियम © Getty Images(representational photo)

एक भारतीय-अमेरिकी क्रिकेट प्रशंसक ने घोषणा की कि वह इस खेल को पेशेवर बनाने के लिये अमेरिका में आठ क्रिकेट स्टेडियमों का निर्माण करायेगा जिसकी अनुमानित लागत 2.4 अरब डालर होगी। ग्लोबल स्पोर्ट्स वेंचर्स के चेयरमैन जिग्नेश पंड्या ने कहा कि ये आठ प्रस्तावित स्टेडियम न्यूयार्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन डीसी, जार्जिया, फ्लोरिडा, टेक्सास, इलिनोइस और कैलिफोर्निया में बनेंगे जिसमें 26,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी और इससे अमेरिका में करीब 17,800 नई नौकरियों के अवसर बनेंगे। ये भी पढ़ें: मैं तीसरे स्थान पर खुलकर बल्लेबाजी करता हूं: सुरेश रैना

गुजरात में जन्में पंड्या अमेरिका में रियल स्टेट डेवलपर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को देखने के लिये अपने दो बेटों के साथ दुनिया भर में घूमते रहते हैं। पंड्या ने कहा कि उनका उद्देश्य लीग बनाकर अमेरिका में क्रिकेट को पेशेवर बनाना है क्योंकि इन लीगों से खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा जिससे प्रशंसक इन सभी विश्व स्तरीय सुविधाओं में खेल का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि यह प्रयास काफी अटपटा लगता है लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो इससे अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी। ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने अहम फैसले लेने में मदद की: विराट कोहली

TRENDING NOW

पिछले काफी समय से अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार प्रसार के लिए पहल की जा रही है। इससे पहले ऑलस्टार्स ने संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन यहां करवाया था। वहीं टीम इंडिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज भी अमेरिका में ही खेली थी। साथ ही आईसीसी टी20 विश्वकप के कुछ मैच भी अमेरिका में आयोजित होने की खबरें आ रही हैं।