न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में प्रदीप और लाहिरू कुमारा की वापसी
श्रीलंकाई टीम का न्यूजीलैंड दौरा 15 दिसंबर से टेस्ट मैच के जरिए शुरू होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा की 17 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है।
श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने लाहिरू थिरिमाने और विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा को भी टीम में जगह दी है। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंकाई टेस्ट टीम में आखिर बार नवंबर, 2017 में भारत दौरे पर आए थे।
वेबसाइट 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय प्रदीप का पिछले दो वर्षो में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा सफल रहा है। उनके अलावा 21 वर्षीय लाहिरू कुमारा को वेस्टइंडीज दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के चलते टीम में शामिल किया गया है।
चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने वाले कप्तान दिनेश चांदीमल की भी टीम में वापसी हुई है। वह टेस्ट सीरीज में फिर से टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वहीं, बल्लेबाज कौशल सिल्वा को सीरीज से बाहर रखा गया है।
श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 15 दिसंबर से वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में क्रमश : पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद मेहमान टीम को तीन वनडे और एक टी-20 मैच भी खेलना है।
श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणातिलका, लाहिरू थिरिमाने, सदीरा समरविक्रमा, दिलरुवान परेरा, लक्ष्ण संदाकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा और दुष्मांथा चमीरा।
Also Read
- लड़की का प्रपोजल मिलते ही शुभमन गिल ने टिंडर पर बनाया अकाउंट? शेयर किया मजेदार VIDEO
- डेरिल मिचेल ने सेंटनर को करार दिया लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का बेस्ट स्पिनर
- वाशिंगटन सुंदर का अर्धशतक गया बेकार, पहले T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया
- IND vs NZ, 1st T20, Live Score: भारत vs न्यूजीलैंड, लाइव स्कोरकार्ड, अपडेट्स
- Video: टीम इंडिया में वापसी की खबर से क्यों डर गए थे पृथ्वी शॉ, अब हुआ खुलासा
COMMENTS