×

निदास ट्राफी 2018: टीम में वापसी कर रहे सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप श्रीलंका को दिलाएंगे जीत

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और पांड्या जैसे छह मुख्‍य प्‍लेयर्स के बिना खेलेगा भारत

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 1, 2018 4:15 PM IST

अपनी चोटों से उबरने के बाद तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने छह मार्च से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बाहर रखा गया है, क्योंकि टीम में धनंजय डी सिल्वा को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शामिल जैफरे वांडर्से को भी निदास ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा गया है। इस ट्रॉफी के लिए टीम में दो स्पिन गेंदबाज कीला धनंजय और अमीला अपोंसो को शामिल किया गया है। टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने और शेनान मधुशंका चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/hardik-pandya-getting-support-of-virat-kohli-ravi-shastri-irfan-pathan-689344″][/link-to-post]

निदास ट्राफी मेें श्रीलंका को अपनी ही सरजमीं पर भारत और बांगलादेश के खिलाफ खेलना है। भारत ने इस सीरीज से अपने छह बड़े बल्‍लेबाजों को बाहर रखा है। इनकी जगह पर युवाओं को भारतीय टीम में जगह दी गई है। कप्‍तानी का भार इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को दिया गया है। इस सीरीज में विराट कोहली, महेद्र सिंह धाेेनी और हार्दिक पांड्या जैसेे बल्‍लेबाज नहीं खेलेंगे। भारत ने पिछले साल श्रीलंका को पहले उनके घर पर हराया था, फिर साल के अंत में भारत में भी श्रीलंका की टीम को बुरी तरह से हराया था। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को लेकर ज्‍यादा परेशान नहीं है। मई महीने में भारत को पहले आईपीएल खेलना है। साल के मध्‍य में विराट कोहली के धुरंधरों को इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। जिसके बाद उन्‍हें  ऑस्‍ट्रेलिया का दौरान भी करना है। ऐसे में बीते एक साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे टीम के प्रमुख बल्‍लेबाजों को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

TRENDING NOW

(एजेंसी के इनपुट के साथ)