×

NZ VS ENG 3rd Test Day 1: टॉम लैथम- मिचेल सेंटनर ने जड़ा अर्धशतक, पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर- 315/9

New Zealand vs England 3rd Test Scorecard and Updates: पहले दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल सेंटनर 50 रन और विलियम ओ रूर्क 00 रन पर नाबाद हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 14, 2024 12:42 PM IST

NZ VS ENG 3rd Test Day 1: टॉम लैथम (63 रन) और मिचेल सेंटनर (50 रन नाबाद) के अर्धशतक से न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन के पहले दिन नौ विकेट पर 315 रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल सेंटनर 50 रन और विलियम ओ रूर्क 00 रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. ओपनर टॉम लैथम और विल यंग के बीच शतकीय साझेदारी हुई. विल यंग 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए. कप्तान टॉम लैथम ने अर्धशतक जड़ा और 63 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. कप्तान केन विलियमसन ने 44 रन की पारी खेली. रचिन रविंद्र (18), डेरेल मिशेल (14), टॉम ब्लंडेल (21) और ग्लेन फिलिप्स (05) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मैट हेनरी ने 08 रन का योगदान दिया.

मिचेल सेंटनर और टिम साउदी (23) के बीच नौवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई. इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. दो विकेट ब्रायडान कार्स के नाम रहा. कप्तान बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली.

TRENDING NOW

तीन मैचों की सीरीज को इंग्लैंड पहले ही अपने नाम कर चुकी है. सीरीज के पहले दोनों मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.