×

NZ VS SL: बारिश से रद्द हुआ दूसरा वनडे मैच, श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वनडे विश्व कप में अब...

श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में जीत दर्ज करनी थी, मगर श्रीलंका को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 28, 2023 4:20 PM IST

क्राइस्टचर्च में मंगलवार को लगातार बारिश के कारण न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे बिना कोई गेंद फेंके धुल गया जिससे श्रीलंका की आईसीसी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा. मैच रद्द होने के परिणामस्वरूप दोनों टीमों को पांच-पांच सुपर लीग अंक मिले लेकिन श्रीलंका की विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें और धूमिल हो गयी हैं क्योंकि वह मौजूदा समय में 82 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है और सिर्फ एक मैच बचा है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मार्च को हेमिल्टन में तीसरे वनडे के रूप में होना है.

अब क्या है समीकरण ?

श्रीलंका को तीसरा वनडे जीतने की जरूरत होगी ताकि वह वेस्ट इंडीज से आगे निकलकर तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच सके. यदि श्रीलंका आखिरी वनडे जीतकर 10 सुपर लीग अंक भी हासिल कर लेता है और तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच जाता है तो भी उसका क्वालिफिकेशन दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा जो 80 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका के नीदरलैंड के खिलाफ स्थगित वनडे सीरीज से दो मैच बचे हैं और वह दोनों मैच जीतकर श्रीलंका और वेस्ट इंडीज से आगे निकलकर आठवें स्थान पर पहुंच जाएगा. ऐसे में अब श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों को विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे.

क्राइस्टचर्च का मैच रद्द होने के बावजूद न्यूजीलैंड का सुपर लीग की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहना तय है। यदि वह आखिरी मैच हार भी जाए तो भी वह शीर्ष स्थान पर रहेगा. न्यूजीलैंड के 165 अंक हैं और एक मैच बाकी है.

बता दें कि श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में जीत दर्ज करनी थी, मगर श्रीलंका को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं अब दूसरा मैच बारिश से रद्द हो गया.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस