×

डेब्यू में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना जाना सपने जैसा : काइल जैमीसन

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने रॉस टेलर के साथ अहम भागीदारी निभाने के बाद 42 रन देकर दो विकेट हासिल कर कीवी टीम की जीत सुनिश्चित की.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 8, 2020 9:15 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ 22 रन की जीत में ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार हासिल करने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को सपने जैसा करार दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में लौटे स्टेन

न्यूजीलैंड ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की जिसमें जैमीसन ने रॉस टेलर के साथ अहम भागीदारी निभाने के बाद 42 रन देकर दो विकेट हासिल कर जीत सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल सपने जैसा है। आप इन क्षणों के बारे में सपना देखते हुए बड़े होते हो। पहली कैप हासिल कर प्रभावित करने की उम्मीद करना। पहले स्कोर में कुछ स्कोर जोड़ने में मदद करने के बाद अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप को रोकने में भूमिका निभाना सुखद रहा। इसके अलावा सीरीज जीतना सबसे अहम रहा।’

टेलर के साथ 51 गेंद में 76 रन की भागीदारी के बारे में बात करते हुए जैमीसन ने कहा, ‘पहले हम 50 ओवर खेलने की कोशिश कर रहे थे। हमारे पास काफी समय था और इससे चीजें सरल कर दीं।’

Bushfire Cricket Bash: जानें कब और कहां देख सकेंगे ये चैरिटी मैच

उन्होंने कहा, ‘50 ओवर तक खेलने में मेरी भूमिका यह थी कि मुझे रॉस को स्ट्राइक पर रखना था और हम अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे।’

इसके बाद उन्होंने पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट लिया और फिर नवदीप सैनी को बोल्ड किया जो रविंद्र जडेजा के साथ भारतीय पारी के अंत में टीम को बचाने में जुटे थे।

TRENDING NOW

जैमीसन ने कहा, ‘पहला विकेट रन बनाने से ज्यादा विशेष था। मुझे लगता है कि छक्का जड़ना बोनस की तरह रहा। मेरी भूमिका गेंदबाजी करके विकेट लेने और रनों को रोकने की है। पहला विकेट हासिल करना सचमुच काफी विशेष था। लेकिन मुझे लगता है कि शिद्दत से अपनी भूमिका निभाना मेरे लिये विशेष है।’