×

INDvNZ, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज 5-0 से अपने नाम किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 5, 2020 7:15 AM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार को खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

भारत की ओर से इस मैच में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरेंगे. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है.

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन शुरुआती 2 वनडे में नहीं खेल खिलाड़ी पाएंगे। विलियमसन की जगह टॉम लैथम कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं भारतीय टीम में हिटमैन रोहित शर्मा नहीं हैं.

इससे पहले टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम को सफाया किया था. भारत ने इस सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता था.

भारत (प्लेइंग इलेवन) :

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) :

मार्टिन गुपटिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और हामिश बेनेट.

 

 

TRENDING NOW