×

जसप्रीत बुमराह बोले- हमें रिषभ पंत और हनुमा विहारी की क्षमताओं पर भरोसा है

भारत को क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन की बढ़त हासिल हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 1, 2020 2:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हालत खराब है. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और पहली पारी में भारत को 7 रन की बढ़त दिलाई, बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 90 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय गेंदबाजों के दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह इसके लिए किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते.

रिली रोसो ने PSL इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा, कई रिकॉर्डस किए ध्वस्त

बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर 7 विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई लेकिन भारतीय टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उसकी बढ़त अभी सिर्फ 97 रन की है.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए बुमराह ने कहा, ‘देखिए, हम किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते. हमारी टीम संस्कृति में हम किसी पर दोष डालने की कोशिश नहीं करते. किसी दिन अगर गेंदबाजी इकाई के रूप में हम विकेट हासिल नहीं करते तो यह बल्लेबाजों को हक नहीं देता कि वे हमारे बारे में बात करें, क्या ऐसा नहीं है?’

बुमराह ने कहा कि उन्हें रिषभ पंत और हनुमा विहारी की क्षमताओं पर भरोसा है कि वे विरोधी टीम को तीसरे दिन मुश्किल में डाल सकते हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विहारी पांच जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

जडेजा ने एक साथ से पकड़ा वेगनर का शानदार कैच, बोले- उम्‍मीद नहीं थी कि गेंद…

न्यूजीलैंड की पहली पारी में 62 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम कड़ी टक्कर देना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन स्थिति सभी के सामने है. हमारे दो बल्लेबाज बचे हैं और हम कल भी पारी को लंबा खींचने का प्रयास करेंगे. हम प्रयास कर सकते हैं और कड़ी मेहनत कर सकते हैं और जितना अधिक हो उतने रन बना सकते हैं और फिर देखते हैं क्या होता है.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘एक इकाई के रूप में हम-एक दूसरे के काफी करीब हैं और हम कड़ी मेहनत करते हैं. हमने उम्मीद से अधिक विकेट गंवाए लेकिन हम किसी को दोष नहीं देते और एकजुट रहने की कोशिश करते हैं.’