This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आज ही के दिन लारा ने बनाया था टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
क्रिकेट के इतिहास में शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक, 400 रन और 500 रन की पारी खेलने वाले लारा एक लौते खिलाड़ी हैं।
Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 6, 2018 5:14 PM IST

वेस्टइंडीज के दिग्ग्ज खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा का नाम इतिहास में दर्ज है। क्रिकेट के इतिहास में वाे एक लौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक, 400 रन और 500 रन की पारी भी खेली हुई है। इस उपलब्धि तक आजतक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है। उनके सबसे करीब ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन रहे। जिन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 389 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
आज ही के दिन खेली 501 रन की पारी
ब्रायन लारा ने 6 जून 1994 को आज ही के दिन 24 साल पहले क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। क्लब क्रिकेट में लारा ने आज ही के दिन एक पारी में 500 रन बनाए थे। ये मुकाबला डरहम और वारविकशायर टीम के बीच खेला गया था। ब्रायन लारा वारविकशायर का हिस्सा थे। डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556/8 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उन्हें लगा कि वारविकशायर की टीम के लिए ये स्कोर काफी होगा। इस पारी में जॉन मॉरिस ने 204 रन बनाए।
474 minutes
427 balls
62 fours
10 sixes
5️⃣0️⃣1️⃣*️⃣❗️#OnThisDay in 1994, @BrianLara made the highest score in first-class history, for Warwickshire v Durham at Edgbaston!Will it ever be beaten? pic.twitter.com/TzQl0zmR7A
— ICC (@ICC) June 6, 2018
विरोधी टीम नहीं कर पाई आउट
TRENDING NOW
वारविकशायर की टीम डरहम से भी एक कदम आगे रही। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्रायन लारा क्रीज पर ऐसे जम गए कि विरोधी टीम उन्हें अंत तक आउट नहीं कर पाई। करीब आठ घंटे के समय उन्होंने मैदान पर बिताया। लारा ने महज 427 गेंदों पर 501 रन ठोक दिए, जिसमें उन्होंने 62 चौके और 10 छक्के भी लगाए। मैच के आखिरी दिन तक डरहम की टीम लारा को आउट नहीं कर सकी। अंत में ये मैच बराबरी पर खत्म हुआ। वारविकशायर की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज है।