×

एक खराब सीरीज हमें... BGT में हार का शुभमन गिल ने किया बचाव, रोहित शर्मा के फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

भारत के उप-कप्तान ने कहा, हम पिछले कुछ समय में एक विश्व कप जीते है और एक अन्य विश्व कप के फाइनल में पहुंचे है, हम इस तरह के परिणाम को दिमाग में रखना चाहते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 4, 2025 8:54 PM IST

Shubman gill: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार को लेकर टीम के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब सीरीज टीम को परिभाषित नहीं करती है और लंबे अंतराल के बाद इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी टीम की आलोचना करना अनुचित है.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, टीम का इस परिणाम से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक दशक पुराना दबदबा खत्म हो गया.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और खुद गिल जैसे प्रमुख खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने से पहले अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में लौटने के लिए तैयार हैं.

एक सीरीज पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती है: गिल

गिल ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले पत्रकारों से कहा, एक सीरीज पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती है, ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में कई श्रृंखलाओं और टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेलने में विफल रहे, हमने हालांकि कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला. टीम को उस दौरे के आखिरी दिन किस्मत का साथ नहीं मिला क्योंकि (जसप्रीत) बुमराह चोटिल थे, हम अगर वह मैच जीतते तो श्रृंखला बराबरी पर छूटती और हम ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखते, ऐसे में अभी इस तरह की बातें नहीं हो रही होती.

दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, एक मैच एक दिन किसी को परिभाषित नहीं करते है, हम वहां (ऑस्ट्रेलिया ) दो बार जीते है, हम पिछले कुछ समय में एक विश्व कप जीते है और एक अन्य विश्व कप के फाइनल में पहुंचे है, हम इस तरह के परिणाम को दिमाग में रखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक हार से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने घरेलू श्रृंखला में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। यह पहली बार था जब किसी टीम ने भारत का उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का किया समर्थन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब बल्लेबाजी के कारण अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ा था. गिल ने हालांकि भारतीय कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि एकदिवसीय प्रारूप में वह शानदार लय में रहे हैं, रोहित ने भारत में एकदिवसीय विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद श्रीलंका दौरे पर भी दो अर्धशतक लगाए थे. गिल ने कहा, रोहित एकदिवसीय में पिछले डेढ़ साल से जैसी बल्लेबाजी कर रहे है वह हमारे लिए मैच का रुख बदलने वाला रहा है. गिल ने कहा, वह मैच की शुरुआत से ही टीम का दबदबा कायम करने की कोशिश करते हैं, इससे उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले और बाद में बल्लेबाजी के लिए आने वालों पर दबाव कम होता है, इससे टीम को काफी मदद मिलती है.

करुण नायर की तारीफ, मगर दी यह नसीहत

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में उनका औसत 389.50 रहा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. गिल ने घरेलू प्रदर्शन के आधार पर लगातार बदलाव करने के बजाय एक सुरक्षित टीम वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतरता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, करुण के लिए विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रही लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मौजूदा खिलाड़ियों को हटा दिया जाना चाहिए, उन्होंने भी इस स्तर तक पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, पिछले विश्व कप में हम सिर्फ एक मैच हारे है, टीम में शामिल खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. घरेलू टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना जाना निराशाजनक हो सकता है लेकिन इस तरह से बार-बार बदलाव करने से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा, टीम की मजबूती के लिए निरंतरता जरूरी है.

जायसवाल- अभिषेक के साथ कॉम्पिटिशन पर भी बोले

शीर्ष क्रम पर यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के लगातार अच्छे प्रदर्शन से गिल को चुनौती मिल रही है लेकिन इस 25 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उन तीनों में किसी तरह की कटुता नहीं है. गिल ने कहा, अभिषेक मेरे बचपन का दोस्त है, जायसवाल भी अच्छा दोस्त है, मुझे नहीं लगता कि हम तीनों में किसी तरह की नकारात्मक प्रतिस्पर्धा है, जाहिर तौर पर अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो आप हर मैच में प्रदर्शन करना चाहते हैं, आप इस तरह की सोच नहीं रख सकते कि काश यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन ना करे.

TRENDING NOW

इंग्लैंड सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण: गिल

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रृंखला 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए आखिरी श्रृंखला होगी. भारतीय टीम ने अपनी पिछली एकदिवसीय श्रृंखला श्रीलंका में खेली थी. पिछले साल इस श्रृंखला में टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. गिल ने कहा, हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, हम इन तीन एकदिवसीय मैचों को चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास के रूप में नहीं ले रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण श्रृंखला है, हम किसी भी अन्य श्रृंखला की तरह इस श्रृंखला पर हावी होने और जीतने की कोशिश कर रहे हैं.