×

IPL 2020 Final: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, तीन गेंदबाजों ने किया ये काम

मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली को हराकर लगातार पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 10, 2020 11:17 PM IST

IPL 2020 Final, MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच फाइनल मुकाबले के साथ आज आईपीएल 2020 का समापन हो गया। मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्‍जा किया. इस साल गेंदबाजी डिपोर्टमेंट में पहली बार ऐसे तीन गेंदबाज मिले जिन्‍होंने पूरे सीजन के दौरान 25 या इससे अधिक विकेट लिए.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कगीसो रबाडा ने इस सीजन में पर्पल कैप पर कब्‍जा किया. उन्‍होंने 17 मैचों में कुल 30 विकेट निकाले. नंबर-2 पर मौजूदा जसप्रीत बुमराह ने 27 और नंबर-3 के गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट ने 25 विकेट निकाले.

फाइनल से पहले तक रबाडा ने नाम 29 और जसप्रीत बुमराह के नाम 27 विकेट थे. वहीं, ट्रेंट बोल्‍ट के नाम 22 विकेट थे. आज बोल्‍ट ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया. बोल्‍ट ने सलामी बल्‍लेबाज मार्कस स्‍टोइनिस के अलावा अजिंक्‍य रहाणे और शिमरोन हेटमायर का विकेट निकाला.

फाइनल में ट्रेंट बोल्‍ट के तीन विकेट हॉल की मदद से दिल्‍ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 156/7 रन ही बना पाई. श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए जबकि रिषभ पंत के बल्‍ले से 38 गेंदों पर 56 रन निकले.

TRENDING NOW

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा की 51 गेंदों पर 68 रन की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया. मुंबई ने आठ गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.