×

घरेलू टीम की मददगार पिच बनाने में कोई बुराई नहीं: दक्षिण अफ्रीकी कोच

दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन का मानना है कि मेजबान टीमों के अपनी सहूलियत के हिसाब से पिच बनाने में कोई खराबी नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 8, 2019 9:27 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने मेजबान टीम के अपने लिए मददगार पिच बनाने की रणनीति का समर्थन किया है। गिब्सन का ये बयान पाकिस्तान कोच मिकी आर्थर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका की पिचें टेस्ट के लिए सही नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। गिब्सन ने हालांकि आर्थर के बयान को हैरान करने वाला बताया है।

ये भी पढ़ें: ‘चोटिल शादाब की वजह से केपटाउन टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल पाया पाकिस्तान’

गिब्सन ने कहा कि न्यूलैंड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद थी, लेकिन उसी पिच पर फाफ डु प्लेसिस ने एक दिन शतक जमाया, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज उसी दिन सिर्फ चार विकेट ही ले सके।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, “उस दिन फाफ ने उस विकेट पर शतक जमाया। मैंने लंबे अरसे बाद ऐसी पारी देखी। और उसी दिन पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट लिए। हां, विकेट पर थोड़ा अनियमित उछाल था, मैं इससे इनकार नहीं करता, लेकिन फाफ ने बताया था कि बल्लेबाजी की जा सकती है।”

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्‍ट में पाक को 9 विकेट से हरा जीती सीरीज 

TRENDING NOW

कोच ने कहा, “मैं पिच नहीं बनाता, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पिच घरेलू टीम को मदद करे। हम पिच में बस तेजी और बाउंस के लिए कहते हैं। तो जब विकेट पर उछाल हो और गेंद सीम हो रही हो तो आपको इससे तालमेल बिठाना पड़ेगा।”