×

आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रायल्स के मालिक हिस्सेदारी बेचेंगे

फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिकों ने बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क किया है। अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के फैसले से अवगत कराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 17, 2019 8:00 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक अपनी टीम को 12वें सत्र से पहले वित्तीय रूप से मजबूती देने के लिए अपनी हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार हैं।

पता चला है कि फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिकों ने बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क किया है। अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के फैसले से अवगत कराया है। मनोज बडाले राजस्थान रॉयल्स के मूल मालिक हैं।

भारत में खेला जाएगा IPL का 12वां सीजन, 23 मार्च से होंगे मैच

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हां, राजस्थान रॉयल्स अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेच रहा है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को ही यह मिलेगा। हमने जो कुछ सुना है कि यह करीब 50 प्रतिशत होगा और देश के कुछ बड़े व्यावसायिक घराने इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक दिख रहे हैं। ’’

अभी कुछ भी पुष्ट नहीं है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व मालिक संजीव गोयनका इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक हैं हालांकि उनसे बात नहीं हो सकी है ।

IPL AUCTION 2019 सबसे मंहगे बिके उनादकट और वरुण

TRENDING NOW

गौरतलब है राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल का पहला खिताब जीता था। आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने के बाद टीम को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। साल 2018 के आईपीएल में टीम ने वापसी की और प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी।