×

सरफराज अहमद ने भारत-पाक मैच के दौरान जम्‍हाई लेने पर दी प्रतिकिया

विश्‍व कप में पाकिस्‍तान को भारत के खिलाफ सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 25, 2019 12:36 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मुकाबले में जम्हाई लेते हुए देखा गया, जिसके बाद भी उनकी बहुत आलोचना हुई। भारत ने मैच 89 रनों से जीता और सोशल मीडिया पर भी सरफराज पर ट्रॉल बने। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने उस घटना पर बयान दिया।

पढ़ें:- लॉड्स में स्मिथ-वार्नर के खिलाफ हुई हूटिंग तो बचाव में नहीं आएंगे मोर्गन, बोले..

सरफराज ने मैच के बाद कहा, “जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।” हैरिस सोहेल की 89 रनों की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49्न रनों से मात दी।

पढ़ें:- वेस्‍टइंडीज को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल विश्‍व कप से हुए बाहर

सरफराज ने कहा, “हैरिस सोहेल ने दमदार प्रदर्शन किया। हमने इस मैच के लिए टीम में बदलाव किए, कुछ मैच पहले हम दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे थे। कभी-कभी बदलाव टीम के लिए अच्छा होता है। जिस तरह से हैरिस ने बल्लेबाजी की, वह मैच में खेलने के लिए भूखे हैं। वह अहम कड़ी साबित हुए और उन्होंने मैच पलटा। अंतिम 15 ओवरों में उन्होंने जोस बटलर की तरह बल्लेबाजी की।”

TRENDING NOW

पाकिस्तान का अगला मैच बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।