×

PAK vs AUS Live: पाकिस्‍तान को जीतने के लिए तोड़ना होगा कंगारुओं का मनोबल, शोएब अख्‍तर बोले- स्पिनर दिलाएंगे जीत

PAK vs AUS Live: पाकिस्‍तान की टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय रही है. उसने अपने सभी पांच मैच जीते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 11, 2021 5:12 PM IST

PAK vs AUS Live: पाकिस्‍तान की टीम को आज टी20 विश्‍व कप (ICC T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करना है. आज जीतने वाली टीम को 14 नवंबर को खिताबी मैच में न्‍यूजीलैंड का सामना करना होगा. पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया को इस मैच में हराना है तो पाकिस्‍तान की टीम को उनका आत्‍मविश्‍वास तोड़ना होगा. यह मुकाबला आत्‍मविश्‍वास बनाम आत्‍मविश्‍वास का होगा. पाकिस्‍तान ही टूर्नामेंट में एकलौती ऐसी टीम है जो कोई भी मैच नहीं हारी है. अगले दो मैच जीतकर दूसरी बार टी20 विश्‍व कप अपने नाम कर सकते हैं.

शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच की समीक्षा करते हुए कहा, “अगर ऑस्‍ट्रेलिया को पावरप्‍ले में विकेट नहीं मिले तो वो हार मान लेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टॉस हार गई तो उनका मनोबल निश्चित तौर पर कम हो जाएगा. एरोन फिंच की टीम खुलकर रन नहीं बना पाई तो वो धराशाही हो जाएंगे. मेरा मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के पास मैच जीतने का अच्‍छा मौका है. यह मुकाबला आत्‍मविश्‍वास बनाम आत्‍मविश्‍वास का होगा. पूरा देश यही चाहता है. मुझे लगता है कि पाकिस्‍तान को ये करना चाहिए.”

TRENDING NOW

शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा, “अगर पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया पर अटैक करना चाहती है तो उन्‍हें इमाद वसीम और मोहम्‍मद हफीज को पहले ही गेंदबाजी अटैक पर लगाना होगा. अपने अधिकांश तेज गेंदबाजों को बीच के ओवर व डेथ में गेंदबाजी के लिए रखना होगा. उन्‍हें स्पिन गेंदबाजी से हताश करना होगा क्‍यों वो स्पिन के खिलाफ इतना अच्‍छा नहीं खेल पाते हैं. वार्नर को हफीज और इमाद के खिलाफ खेलने में दिक्‍कत होगी.”