पाक के खिलाफ पहले दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके 4 बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जमाया है। रावलपिंडी टेस्ट में पहले दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने सैकड़े जड़े जिनमें दोनो सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं।
रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन टांग दिए। इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट मैच में पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।
इंग्लिश टीम ने टेस्ट के पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाने का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिन्होंने साल 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 494/6 का स्कोर बनाया था।
यही नहीं, इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके 4 बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जमाया है। रावलपिंडी टेस्ट में पहले दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने सैकड़े जड़े जिनमें दोनो सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं। ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट दोनों ने शानदार शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ओली पोप ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। हैरी ब्रूक के बल्ले से भी 80 गेंदों पर पहला टेस्ट शतक आया।
टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में दोनों टीमों की ओर से बना कुल स्कोर:-
- 588 इंग्लैंड vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936 (2nd DAY)
- 522 इंग्लैंड vs RSA, लॉर्ड्स, 1924 (2nd DAY)
- 509 SL vs BAN, कोलंबो, 2002 (2nd DAY)
- 508 ENG vs RSA, द ओवल, 1935 (3rd DAY)
- 506 ENG vs PAK, रावलपिंडी, 2022 (1st DAY)
- जैक क्रॉली - 122(111)
- बेन डकेट - 107(110)
- ओली पोप - 108(104)
- जो रूट- 23 (31)
- हैरी ब्रूक - 101*(81)
- बेन स्टोक्स- 34* (15)
Also Read
- VIDEO: वॉर्न ने बहुत साल पहले ही भांप लिया था इस 13 साल के लड़के का टैलेंट, फिर रच दिया इतिहास
- सात साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मॉडल मुजना मसूद से किया निकाह, देखें PHOTOS
- पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बाबर आजम ने बताई हार की वजह
- बेन स्टोक्स के फैन हुए इंग्लैंड के कोच मैकुलम, कहा- इस सीरीज के बाद वह और बेहतर होंगे
COMMENTS