×

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान; बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ को मौका

पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 7 फरवरी से खेलेगी।

पाकिस्तान टेस्ट टीम © Getty Images

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ को फिर से टेस्ट 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

आसिफ और अशरफ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। आसिफ ने कायद ए आजम ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए थे। वहीं, अशरफ ने सेंट्रल पंजाब टीम के लिए तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे।

आसिफ ने 2018 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने छह विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक पांच टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाहर हुए हार्दिक पांड्या

टीम : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, इमाम उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, बिलाल आसिफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ।

trending this week