×

पाकिस्तान ने किया टी20 टीम का ऐलान, मोहम्मद हफीज की हुई वापसी

पिछली बार मोहम्मद हफीज मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खेलते नजर आए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 18, 2017 9:09 AM IST

मोहम्मद हफीज की हुई पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी © Getty Images
मोहम्मद हफीज की हुई पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी © Getty Images

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह लगभग वही टीम है जो पिछले दिनों वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थी। सोहेल खान, जो उस समय पिता बनने की उम्मीद कर रहे मोहम्मद आमिर की जगह टीम में शामिल किए गए थे, वही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। आमिर जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे, अब उन्होंने फिटनेस टेस्ट को पास करते हुए टीम में वापसी कर ली है।

ऑलराउंडरों की फौज उतारने को तैयार पाकिस्तान

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खेलते नजर आए थे लेकिन पिछले महीने वह टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। बहरहाल, यह टी20 सीरीज उनके लिए सौगात लेकर आई है और उन्हें एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है। जिस तरह से टीम का चुनाव किया गया है। उसे देखते हुए मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान टीम एक बार फिर से मैदान पर ऑलराउंडरों की फौज उतारने को तैयार है। उनके तीन इक्के हफीज, इमाद वसीम और शोएब मलिक होंगे जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमखम दिखाने के लिए तैयार रहते हैं।

सीरीज के शुरुआती दो मैच 26 और 27 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें आखिरी मैच लाहौर में खेलेंगी। इसके पहले पाकिस्तान में मैच आयोजित करने को लेकर चिंताएं जाहिर हुई थीं जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाकर मैच खेलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई थी। बहरहाल, श्रीलंका बोर्ड के द्वारा आश्वासन देने के बाद मुद्दे को सुलझा लिया गया है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर ), फखर जमान, अहमद शहजाद, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शदाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, हसन अली, आमिर यमीन, मोहम्मद अमीर, रुमान रइस, उस्मान शिनवारी, उमर अमीन।