पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर 5 साल का बैन, स्पॉट फिक्सिंग के दोषी करार
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले थे खालिद लतीफ
पाकिस्तान के बल्लेबाज खालिद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। खालिद लतीफ पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। बैन के अलावा लतीफ पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में लतीफ इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले थे और वो पीसीबी के एंटी करप्शन कोड के 6 मामलों में दोषी पाए गए। आपको बता दें खालिद लतीफ के अलावा पाकिस्तान के ओपनर शरजील खान भी स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन पर भी 5 साल का बैन लगाया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर भी 6 महीने का बैन लगा था।
5 मार्च को लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के बाद स्पॉट फिक्सिंग के मामले की जांच के लिए पीसीबी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। पैनल इस मामले में शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान को सजा सुना चुका है। जबकि नासिर जमशेद और शाहजेब हसन के मामलों में अभी फैसला आना बाकी है। ईडन गार्डन्स है ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी मैदान, मैच से पहले जानिए 3 बड़ी बातें
31 साल के खालिद लतीफ पर बैन लगना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। लतीफ पाकिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी थे और उसके लिए 5 वनडे और 13 टी20 मैच भी खेल चुके थे। आपको बता दें पाकिस्तान के कई टैलेंटेड खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं। सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ उनमें बड़े नाम हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी मैच फिक्सिंग की सजा झेली है हालांकि वो अब वापसी कर चुके हैं और वो एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Also Read
- 'मैं तोड़ दूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड', पाकिस्तानी पेसर का दावा
- VIDEO: बाबर आजम का ये शॉट देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, PCB ने बता दिया नया 360 डिग्री बल्लेबाज
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
- पाकिस्तान में स्टेडियम के करीब बम ब्लास्ट, बाबर और अफरीदी को सुरक्षित जगह ले जाया गया
- इफ्तिखार अहमद ने खेल मंत्री वहाब रियाज के 1 ओवर में ठोके 6 छक्के, देखें VIDEO
COMMENTS