×

पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर 5 साल का बैन, स्पॉट फिक्सिंग के दोषी करार

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले थे खालिद लतीफ

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 20, 2017 2:25 PM IST

खालिद लतीफ © Getty Images
खालिद लतीफ © Getty Images

पाकिस्तान के बल्लेबाज खालिद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। खालिद लतीफ पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। बैन के अलावा लतीफ पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में लतीफ इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले थे और वो पीसीबी के एंटी करप्शन कोड के 6 मामलों में दोषी पाए गए। आपको बता दें खालिद लतीफ के अलावा पाकिस्तान के ओपनर शरजील खान भी स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन पर भी 5 साल का बैन लगाया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर भी 6 महीने का बैन लगा था।

5 मार्च को लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के बाद स्पॉट फिक्सिंग के मामले की जांच के लिए पीसीबी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। पैनल इस मामले में शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान को सजा सुना चुका है। जबकि नासिर जमशेद और शाहजेब हसन के मामलों में अभी फैसला आना बाकी है।  ईडन गार्डन्स है ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी मैदान, मैच से पहले जानिए 3 बड़ी बातें

TRENDING NOW

31 साल के खालिद लतीफ पर बैन लगना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। लतीफ पाकिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी थे और उसके लिए 5 वनडे और 13 टी20 मैच भी खेल चुके थे। आपको बता दें पाकिस्तान के कई टैलेंटेड खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं। सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ उनमें बड़े नाम हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी मैच फिक्सिंग की सजा झेली है हालांकि वो अब वापसी कर चुके हैं और वो एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।