×

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी हुए मालामाल, PCB ने बढ़ाई 30 प्रतिशत तक सैलरी

पाकिस्‍तान ने अगले तीन साल के अनुबंध में दिया है खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - August 7, 2018 1:31 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोड (PCB) अपने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। PCB ने सेंट्रल कांट्रेक्‍ट के दायरे में आने वाले खिलाड़ियों को अगले तीन साल में 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक सैलरी देने का निर्णय किया है। PCB ने अपने सेंट्रल कांट्रेक्‍ट खिलाड़ियों को A से लेकर D तक तीन श्रेणियों में बांटा हुआ है। अगल अगल श्रेणी में कुल 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lanka-vs-south-africa-captain-faf-du-plessis-ruled-out-of-the-the-series-733119″][/link-to-post]

मैच फीस में भी हुई बढ़ोतरी

खिलाड़ियों की मैच फीस में भी पीसीबी ने अब 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। बोर्ड के इस नए कदम से पाकिस्‍तान के खिलाड़ी मालामाल होने वाले हैं। पाकिस्‍तान ने अब A,B,C,D के अलावा नई श्रेणी E को भी जोड़ने का निर्णय किया गया है। पीसीबी की तरफ से बताया गया है कि इस नई श्रेणी में घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। इसके अलावा जूनियर टीम में अच्‍छा करने वाले खिलाड़ियों को भी पीसीबी इस श्रेणी में रखेगा।

बाबर आजम को हुआ फायदा, हफीज खिसके

TRENDING NOW

पीसीबी की तरफ से सेंट्रल कांट्रेक्‍ट खिलाड़ियों की सूची में भी बदलावा किया गया है। बाबर आजम को B से A श्रेणी में प्रमोट किया गया है। साथ ही मोहम्मद हफीज अब A से B श्रेणी में खिसक गए हैं। A श्रेणी में शोएब मलिक, सरफराज अहमद, यासिर शाह, मोहम्‍मद आमिर और अहजर अली अपनी जगह बनाए हुए हैं।