×

चैंपियंस ट्रॉफी: अब PCB ने चली नई चाल, BCCI से मांगा इस बात का लिखित सबूत

कराची: चैंपियंस ट्ऱॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने पर अभी सवाल हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया पैंतरा चला है. पीसीबी चाहता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उसे लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने उसे अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली इस ट्रॉफी...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 15, 2024 4:13 PM IST

कराची: चैंपियंस ट्ऱॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने पर अभी सवाल हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया पैंतरा चला है. पीसीबी चाहता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उसे लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने उसे अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली इस ट्रॉफी के लिए टीम भेजने की इजाजत नहीं दी है. पीसीबी के एक सूत्र ने यह बात कही.

मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाए क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी मार्च में होना है. आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा अजेंडे में नहीं है. इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी.

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिए कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे.’

उन्होंने कहा, ‘हम लगातार कह रहे हैं कि BCCI पांच-छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिए टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे.’

बीसीसीआई हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे.

पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है.

टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल नौ मार्च को लाहौर में होगा. फाइनल में एक दिन रिजर्व का होगा. बीसीसीआई सू्त्रों की माने तो टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी प्रबंधन अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई