×

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में किया बदलाव, खतरनाक बल्लेबाज को स्क्वॉड में किया शामिल

पाकिस्तान ने चोट की वजह से बाहर हुए फखर जमां को उस्मान कादिर की जगह टीम में शामिल किया है. उस्मान कादिर को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 14, 2022 8:00 PM IST

टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक अहम बदलाव किया है. पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम में खतरनाक बल्लेबाज की इंट्री कराई है. पाकिस्तान ने चोट की वजह से बाहर हुए फखर जमां को उस्मान कादिर की जगह टीम में शामिल किया है. उस्मान कादिर को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उस्मान कादिर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी. वहीं एशिया कप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए फखर जमां फिट हो गए हैं और वह 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने को तैयार हैं. फखर जमां के लिए हालांकि एशिया कप कुछ खास नहीं रहा था और वह छह मैच में 100 रन भी नहीं बना सके थे.

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।

रिजर्व खिलाड़ी: 

उस्मान कादिर, मो. हैरिस, शाहनवाज दहानी

TRENDING NOW