Advertisement

पाकिस्‍तान ने घरेलू क्रिकेट से हटाया टॉस का नियम, अब..

आगामी कायदे आजम ट्रॉफी से नया नियम लागू होगा।

पाकिस्‍तान ने घरेलू क्रिकेट से हटाया टॉस का नियम, अब..
Updated: August 25, 2019 7:29 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी घरेलू सीजन से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टॉस नहीं करने का फैसला किया है।पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कायदे आजम ट्राॅफी (प्रथम श्रेणी) में टॉस नहीं होगा।

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ मेहमान टीम को निर्णय (पहले बल्लेबाजी या फील्डिंग चुनने) का मौका मिलेगा। अगर ऐसी परिस्थिति बनी जिसमें दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी पर अड़ी रहती हैं तब मैच रेफरी टॉस का सहारा लेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में पहले की तरह टॉस प्रणाली काे जारी रखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने यह विचार रखा था जिस पर बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

पीसीबी 12 सितंबर से कायदे आजम ट्रॉफी के साथ नए सीजन को शुरू करेगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement