×

'विश्व कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने और वर्कलोड मैनेज करने पर ध्यान दे रहा है पाकिस्तान'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने स्क्वाड में पाकिस्तान ने आठ बड़े बदलाव किए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 8, 2019 6:51 PM IST

पाकिस्तान टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है। इस 16 सदस्यीय स्क्वाड में कुल आठ बदलाव किए गए हैं। कप्तान सरफराज अहमद समेत 6 खिलाड़ियों को आराम देने के साथ चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। पाक टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक इस सीरीज को विश्व कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने के मौके की तरह देख रहे हैं।

स्क्वाड का ऐलान करने के साथ इंजमाम उल हक ने कहा, “मैं खुश हूं कि हम ऐसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में कामयाब रहे हैं जिसने हमे इस सीरीज में आठ बदलाव करने में मदद की है। ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं क्योंकि अब हमारे पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है जिनके पास काबिलियत और प्रतिभा है, और जो मिले हुए मौके का फायदा उठाने के लिए बेताब हैं।”

ये भी पढ़ें: टी20 ब्‍लास्‍ट में डरहम की तरफ से खेलते नजर आएंगे डार्सी शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले अहम खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया है। इस बारे में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए हमने ये बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों के अलावा, हमारे पास तीन वार्म-अप मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज है, जिसके बाद दो विश्व कप वार्म-अप मैच भी हैं। तो हमारे पास कम से कम, नौ गेम हैं जिसमें इंशाल्लाह 11 मैच बन जाएंगे। ये बहुत कम समय में बहुत ज्यादा क्रिकेट है। अगर इंग्लैंड में विश्व कप से पहले के मैच नहीं होते तो हम ये बदलाव नहीं करते।”

ये भी पढ़ें: विश्व कप के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के जरिए यासिर शाह भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, जिसे इंजमाम ने सीधा विश्व कप से जोड़ा है। पाक टीम की रणनीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यासिर शाह को ये बाद दिमाग में रखकर वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है कि हम अपने विश्व कप स्क्वाड में दो रिस्ट स्पिनर खिला सकते हैं।”