×

विश्‍व कप से पहले सचिन तेंदुलकर से टिप्‍स लेना चाहता है पाकिस्‍तानी ओपनर

आबिद अली पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद विश्व कप के लिये टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 21, 2019 10:44 PM IST

पाकिस्तान की विश्व कप टीम में चुने गये सलामी बल्लेबाज आबिद अली इस प्रतियोगिता से पहले सचिन तेंदुलकर से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं। इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए पाकिस्तान के शादाब खान

आबिद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है। निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वह मुझे निराश नहीं करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वह सकारात्मक जवाब देंगे।’’

पढ़ें: केन विलियमसन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगा हैदराबाद

TRENDING NOW

आबिद ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी तेंदुलकर से मुलाकात उनके लिये यादगार होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे (तेंदुलकर) मिलूंगा क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं।’’