×

PSL 2024: फैंस ने कहा- फिक्सर-फिक्सर, मोहम्मद आमिर ने निकाली गाली

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान अपना आपा खो दिया. वह दर्शकों से भिड़ गए और उन्होंने गाली भी निकाली.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 12, 2024 8:25 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) एक विवाद में फंस गए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले के दौरान वह फैंस से झगड़ते हुए नजर आए. रविवार को क्वेटा ग्लेडिएटर (Quetta Gladiator) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच हुए मुकाबले के दौरान आमिर को फैंस के साथ बहस करते हुए देखा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई दे रहा है कि जब आमिर मैदान से बाहर जा रहे हैं तो फैंस ‘फिक्सर-फिक्सर’ कह रहे हैं.

हालांकि दर्शकों का यह व्यवहार आमिर को पसंद नहीं आया. और वह दर्शकों को जवाब देने लगे और अपना आपा खो बैठे.

आमिर ने दर्शकों को जवाब दिया, ‘घर से यही सीख के आते हो.’

साल 2010 में जब आमिर युवा तेज गेंदबाज थे तब वह स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए थे. ब्रिटिश अखबार के एक स्टिंग ऑपरेशन में आमिर पैसे लेकर नो-बॉप फेंकने को राजी हो गए थे. और उन्होंने ऐसा किया भी था.

आमिर की उम्र उस समय सिर्फ 18 साल थी. उनके साथ दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और तब के पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट को एक साल की कैद हुई थी. इसके अलावा उन पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था.

TRENDING NOW

ग्लेडिएटर की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. उसने लाहौर कलंदर्स को छह विकेट से हरा दिया. वसीम जूनियर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.