Pakistan Super League 2021, Multan Sultans vs Peshawar Zalmi, Final: Multan Sultans ने रच दिया इतिहास, पहली बार जीता PSL खिताब
पेशावर जाल्मी को तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब से हाथ धोना पड़ा है. इससे पहले पेशावर साल 2018, 2019 में भी रनर-अप रही था.
Pakistan Super League 2021, Multan Sultans vs Peshawar Zalmi, Final: मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) ने 24 जून को आबुधाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल (PSL Final 2021) मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को 47 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. मुल्तान ने पहली बार पीएसएल टाइटल जीता है. उससे पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) 2 बार, जबकि पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और कराची किंग्स (Karachi Kings) ने 1-1 बार ट्रॉफी अपने नाम की है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. मसूद 37, जबकि रिजवान 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद शोहेब मकसूद ने रिली रॉसो के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जुटाए. शमीन गुल ने 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर रॉसो (50) और जे चार्ल्स (0) को आउट किया, लेकिन हैट्रिक से चूक गए. मकसूद ने 35 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से समीन गुल और मोहम्मद इमरान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
Started from the bottom, now we here!@MultanSultans turned their season around in Abu Dhabi and they are now the #HBLPSL6 champions!#MatchDikhao | #MSvPZ pic.twitter.com/M7Tm9WTKYw
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 24, 2021
इसके जवाब में पेशावर की ओर से कामरान अकमल (36) और हजरतुल्लाह जजई (6) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जुटाए. इसके बाद शोएब मलिक और रॉवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जुटाए.
पॉवेल 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मलिक ने 28 बॉल में 48 रन की पारी खेली. इसके बाद टीम ने 151 के स्कोर पर वहाब रियाज (0), मोहम्मद इमरान (0) और अमद बट्ट (7) के विकेट गंवा दिए. आलम ये रहा कि पेशावर के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी. मुल्तान की तरफ से इमरान ताहिर ने 3, जबकि इमरान खान-ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट चटकाए.
COMMENTS