×

भारत से पाकिस्तान उतरेंगे चार्टर्ड विमान, इस तरह फिर बहाल होगा Pakistan Super League

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के बाकी बचे मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 28, 2021 11:46 AM IST

Pakistan Super League 6: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से मुंबई और जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमानों को अबुधाबी में उतारने की अनुमति मिल गयी है जिससे उसका पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के बाकी बचे मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया. पीएसएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर गुरुवार तक आशंका बनी हुई थी क्योंकि यूएई से पीसीबी को भारत और ​दक्षिण अफ्रीका से चार्टर्ड विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली थी. इन विमानों से प्रसारण दल के सदस्य, खिलाड़ी और अधिकारी अबुधाबी पहुंचेंगे.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “अबुधाबी खेल परिषद ने अब अपने संबंधित विभाग को मुंबई और जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमानों को उतारने की अनुमति देने के लिये कहा है. मंजूरी मिलने के बाद अब चार्टर्ड विमान अबुधाबी जा पाएंगे.”

पीसीबी को भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण दल के वीजा मिलने में देरी के कारण भी परेशानी उठानी पड़ी थी लेकिन उन्हें गुरुवार को वीजा मिल गये थे. अधिकारी ने कहा कि अब अबुधाबी में लीग के आयोजन को लेकर कोई बाधा नहीं है.

पीएसएल के अबू धाबी चरण से बाहर हुए शाहिद अफरीदी: मुल्तान सुल्तान्स के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पीठ की चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग-6 के अबू धाबी चरण से बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आगामी पीएसएल 6 मैचों के लिए कराची में प्रशिक्षण ले रहे थे, जब उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हुआ. इसके बाद एक डॉक्टर ने उनकी जांच की और पूर्ण आराम की सलाह दी.

TRENDING NOW

कराची चरण के चार मैचों में खेलने वाले अफरीदी की जगह खैबर पख्तूनख्वा के बायें हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को शामिल किया गया है जो अबू धाबी में सुल्तान्स की टीम में शामिल होंगे.