×

PAKvBAN 1st T20: शोएब मलिक के नाबाद अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

पाकिस्तान को टी20 में अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में हर हाल में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी।

Shoaib Malik @afp (File Image)

अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया।

बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए भी हालांकि लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और उसने ‘मैन ऑफ द मैच’ मलिक की नाबाद 58 रन की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

अजीत अगरकर टीम इंडिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता और चयनसमिति के अध्यक्ष बनने की होड़ में

पाकिस्तान ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। पाकिस्तान को टी20 में अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में हर हाल में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी। अगले दोनों मैच भी लाहौर में ही शनिवार और सोमवार को खेले जाएंगे।

मलिक ने अपनी 45 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए। उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे एहसान अली ने 36 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सैफुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

बांग्लादेश की ओर से नईम ने 43 और तमीम ने 39 रन बनाए 

इससे पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (41 गेंदों पर 43) और तमीम इकबाल (34 गेंदों पर 39) ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। नईम ने दो छक्के और तीन चौके तथा तमीम ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

हार पर विलियमसन बोले- भारत के खिलाफ धीमी गेंदें करना काम कर रहा था लेकिन ऐसा करना…

कप्तान महमुदुल्लाह ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

trending this week